जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- दुर्गापूजा केंद्रीय समिति साउथ जोन बी की बैठक प्रमथनगर क्लब परसूडीह में हुई। इसमें सुंदरनगर व परसूडीह क्षेत्र की 32 पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजेश राय और संचालन राम प्रसाद जायसवाल ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से सड़क की समस्या उठाई गई। समितियों ने बताया कि ठेकेदारों ने निर्माण कार्य के नाम पर सड़कें तोड़ दी हैं। इससे मूर्ति लाने में कठिनाई होगी। सरजामदा समिति ने चिकित्सा सहयोग की मांग की, सर्वपल्ली समिति ने पंडाल के पास शराब दुकान पर आपत्ति जताई। वहीं, सुंदरनगर समिति ने अवैध अतिक्रमण हटाने और नारवा विसर्जन घाट पर लाइट लगाने का आग्रह किया। विद्यासागर पल्ली समिति ने क्षतिग्रस्त बिजली खंभे की मरम्मत की मांग की और कुकराड़ीह समिति ने स्लैग आपूर्ति का मुद्दा उठाया। सरजामदा क्षेत्र क...