भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में दुर्गापूजा की तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है। प्रमुख पूजा पंडालों और प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कचहरी चौक स्थित सत्कार क्लब इस बार जमुई स्थित काली मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्मणा करेगा। समिति के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पंडाल का निर्माण जमुई स्थित मलयपुर काली मंदिर की तर्ज पर कराया जाएगा, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कचहरी चौक पर सत्कार क्लब द्वारा 1990 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी। तभी से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा से आए करीब 12 से 15 कारीगर पंडाल निर्माण में जुट गए हैं। पंडाल बनाने में लगभग एक माह का समय लगता है। वही मां दुर्...