जमशेदपुर, जून 21 -- दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिला। समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने उपायुक्त का स्वागत किया और दुर्गा पूजा आयोजन से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि इस वर्ष कई महत्वपूर्ण समस्याएं हो सकती हैं, जिनका समाधान आवश्यक है। उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें बड़ौदा घाट विसर्जन स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन पुल को पूजा से पहले पूरा करने, कदमा सती घाट एवं सब स्टेशन घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गई। इसके अलावा टेल्को क्षेत्र में कंपनी विस्तार के कारण ट्रक पार्क पूजा स्थल समाप्त हो गया है, समिति ...