देहरादून, जुलाई 22 -- जलवायु टावर्स झाझरा की दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियों को लेकर चर्चाकी गई। यह पर्व 28 सितंबर 2025 (षष्ठी) को देवी दुर्गा के 'बोधन' (जागरण) के साथ आरंभ होगा। बैठक में पूजा पंडाल की सजावट, धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, भोग वितरण तथा स्वेच्छा से सेवा देने वाले स्वयंसेवकों की नियुक्ति जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न कराने को उप-समितियों के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में सीडर सौगत चट्टोपाध्याय, एम. चौधरी, एमसी दास, अरूप चक्रवर्ती, प्रो. अमित दास, अभिषेक रंजन, देबाशीष घोष, प्रो. तनुप्रिया चौधरी, सुधीर जैन, तरित मित्रा, देबज्योति, संदीप नंदी, समर, प्रो. विनय काण्डपाल, तपस गोस्वामी, राजकुमार,...