पूर्णिया, सितम्बर 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जलालगढ़ स्टेशन परिसर सहित प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा पंडालों को आकर्षक रूप दिया गया है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सोमवार को कई पंडालों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी एवं सब इंस्पेक्टर बंशभूषण कुमार ने भी पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों के सदस्यों से बातचीत की। पूरे प्रखंड में कुल आठ स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां पूजा-अर्चना धूमधाम से हो रही है। हर पूजा स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नशे की हालत...