सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की छुट्टियां समाप्त होते ही जिले से बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों और कामकाजी लोगों का आवागमन तेज़ हो गया है। सोमवार की सुबह से ही सिमडेगा बस स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बसों में सीट पाने के लिए लोगों में मारामारी जैसी स्थिति बन गई। कई लोग तो बेंच में बैठ कर यात्रा करते नजर आए। रांची जाने वाली बसों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। सुबह से लेकर देर शाम तक बस स्टैंड यात्रियों से खचाखच भरा रहा। कुछ छात्रों ने बताया कि रविवार से ही वे टिकट या सीट सुनिश्चित करने के लिए बस स्टैंड पर आ गए थे, ताकि सोमवार को कॉलेज और कोचिंग के लिए समय पर पहुंच सकें। यात्रियों की भीड़ को देखते कई छोटे वाहनों ने भी रांची और अन्य शहरों के लिए यात्रियों को ले जाना शुरू किया। इसके बावजूद कई लोग बस न...