बक्सर, सितम्बर 21 -- निर्णय सभी समिति सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया सोशल मीडिया के अफवाहों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- रविवार को चक्की में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष अजय कुमार। चक्की, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को चक्की थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस बार दुर्गा पूजा की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। कहीं भी अव्यवस्था या गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पूजा के आयोजन के...