गिरडीह, सितम्बर 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गयी है, लेकिन सड़कों की खस्ताहाल स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। अगर यही स्थिति रही तो लोगों को गड्ढों और दुर्गंधों के बीच से होकर पूजा करने जाना पड़ेगा। नालियों का गंदा पानी और कीचड़ से भी परेशानी बढ़ गई है। जमुआ के मुख्य पूजा स्थलों की ओर जानेवाले कई रास्ते गड्ढों से भरे हैं और पंडालों के आसपास कचड़ा भी पसरा हुआ है। कुछ जगहों पर नालियां भी जाम हैं। प्रखंड के जमुआ चौक समेत‌ अन्य क्षेत्रों में दुर्गापूजा की धमक ‌है। नवरात्र शुरु होने में मात्र एक दिन का समय रह गया‌ है।‌ कई जगहों पर‌ पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। प्रतिमाएं बन रही है परंतु क्षेत्र की सफाई नहीं हो रही है, इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कुछ दिन चलता हैं सफाई अभियान, फिर ढाक के तीन पात जमुआ क्...