गिरडीह, दिसम्बर 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। सार्वजनिक शारदीय वैष्णवी दुर्गा मंदिर देवरी के संस्थापक सदस्य व दुर्गापूजा कमेटी के सचिव बलदेव शर्मा 86 का निधन हो गया। उनके निधन पर परिवार एवं कमेटी के सदस्यों ने रविवार को शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया कि रिटायर शिक्षक रहे स्व. शर्मा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सह पूजा कमेटी देवरी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। जिनके प्रयास से साल 2067-68 में पहली बार यहां शारदीय नवरात्र सह दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया था। पिछले कुछ दिनों से वे मामूली रुप से बीमार चल रहे थे। इसी क्रम में इलाज के दौरान शनिवार को गिरिडीह के एक अस्पताल में करीब साढ़े तीन बजे भोर में उनका निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजल...