गिरडीह, जुलाई 20 -- बगोदर। बगोदर में मनाए जाने वाले सार्वजनिक दुर्गोत्सव की तैयारी शुरु हो गई है। दुर्गोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार रात में स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसमें पूजा कमेटी का गठन किया गया है। लगातार सातवीं बार धीरेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मन्नू को पूजा कमेटी का अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में पिछले 6 बार शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गोत्सव संपन्न होने के साथ - साथ आयोजन के लिए मिलने वाले सहयोग राशि खर्च करने के बावजूद बचत कर मंदिर निर्माण में उक्त राशि खर्च किया जाता रहा है। इसके अलावा सुभाष कुमार साव को उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार चौरसिया को सचिव, राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष, सोनू कुमार गुप्ता को उप कोषाध्यक्ष एवं कुंदन कुमार सिन्हा को लेखा-जोखा की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अल...