मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पं. दीनदयालपुरम बरौंधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक संचालित होगा। कार्यशाला की अध्यक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहाकि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जो पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर से अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर तक चलेगा। मुख्य अतिथि व काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने दुर्गा पूजा, गरबा एवं दीपावली पर्व पर आमजन को स्वदेशी के लिए प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने की अपील की। अभियान के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय एवं संचालन जिलामंत्री/अभियान जिला सहसंयोजक कौशल श्रीव...