सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार रात एसडीएम इटवा कुणाल और सीओ सुबेन्दु सिंह ने मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का भौतिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह और पुलिस बल के साथ ग्राम बढ़या, भगवतपुर, गौरडीह सहित कई गांवों में जाकर प्रतिमा स्थापना स्थलों की स्थिति देखी। इसके अलावा प्रमुख विसर्जन स्थलों त्रिमुहानी घाट और अमाहवा घाट का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आयोजकों को साफ चेतावनी दी कि शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाए। निरीक्षण के दौरान भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर विश...