रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हो गया है। मां दुर्गा समेत सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शक्ति की उपासना आरंभ हो गई है। सोमवार सुबह पूजा अनुष्ठान के तहत महिलाओं ने कामना सागर से जल लाकर नवपत्रिका को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्नान कराया। इसके बाद मंगल ध्वनियों और शंखनाद के बीच नवपत्रिका को मंदिर गर्भगृह में स्थापित किया गया। देवी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं ने आरती व पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व, रविवार की रात मंदिर परिसर में बने दुर्गा पूजा मंच पर छह दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हुआ। हरि मंदिर के महंत विवेकानंद महाराज, बालाजी मंदिर के महंत राजेंद्र अग्रवाल, कृष्ण मंदिर के म...