आदित्यपुर, सितम्बर 12 -- आदित्यपुर, संवाददाता। दुर्गापूजा में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने थाना परिसर में पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी ने सभी पूजा कमेटियों से जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की। कहा, पूजा के दौरान पंडालों के पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त होनी चाहिए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे कि श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन में असुविधा न हो। विशेष रूप से प्रवीण स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का जिक्र किया और उसके आसपास अतिरिक्त सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अन्य प्रमुख कमेटियों जैसे आदित्यपुर शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, फुट...