खगडि़या, अक्टूबर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के आठ जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर सार्वजानिक रूप से मां दुर्गा की आराधना के साथ मेला एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंजरी स्थित वैष्णवी मां दुर्गा मंदिर परिसर में रामायण की कथा पर्दे पर प्रस्तुत की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं उल्लास के साथ देखा। वहीं वीराघाट मुसहरी में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य जयकृष्ण सिंह पटेल, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि लतरु पटेल, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव सहनी, अजीब सिंह एंव मेला कमेटी अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया, जबकि आयोजन के अंतिम दिन जिल...