बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- हर चौक-चौराहे पर सैकड़ों अस्थायी दुकानें हुई तैयार दूसरे जिलों के लोग भी मेले में लगाते हैं दुकान फोटो: खिलौना: शहर भैंसासुर मोड़ के पास सजी हुई खिलौने की दुकाने। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। दशहरा मेला को लेकर खेल-खिलौने, होटल और श्रृंगार की दुकानें सजने लगी है। चार दिवसीय दुर्गापूजा मेला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग दुकान तो सजाते ही है। दूसरे जिले के लोग भी यहां आकर मेला में दुकान लगाते हैं। हर चौक-चौराहे पर ऐसी सैकड़ों दुकानें सज गयी है। छपरा से 40 परिवार दशहरा मेला में आकर खिलौने की दुकान सजाते हैं। दुकानदार कहते हैं कि पूरे परिवार के साथ आते है। महिलाएं-बच्चे सभी मिलकर मेला में खिलौना बेचते हैं। यहां अच्छा कारोबार होता है। शहर के भैंसासुर मोड़ से लेकर विभिन्न पूजा पंडालों के पास ऐसे लोग दुकान सजाते हैं ...