साहिबगंज, सितम्बर 2 -- दुर्गा पूजा : शहर के पूजा स्थलों के पास चलेगा विशेष सफाई अभियान साहिबगंज। दुर्गा पूजा पर नगर परिषद शहर व पूजा स्थलों के आसपास साफ सफाई का विशेष प्रबंध करेगा। इसे लेकर अभी से काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। पूजा स्थलों के पास के नाली आदि की भी सफाई होगी । अगर पूजा स्थल तक जाने वाली रोड खराब होगी तो उसे भी दुरूस्त कराया जायेगा। इसके लिए नप ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। पूजा पंडालों के पास ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराया जायेगा। सभी पूजा पंडालों में नवरात्र के दौरान प्रतिदिन सफाई करायी जायेगी। इससे वहां गंदगी ना रहे। दुर्गा पूजा को लेकर नगर विकास विभाग ने सभी निकायों को भी इस संबंध में खास दिशा निर्देश दिया है। इसे लेकर बीते दिनों नगर प्रशासक ने सभी जेई, सेनिटेरी सुपरवाइजर, सफाई प्रभारी आदि के साथ बैठक करते निर...