देवघर, सितम्बर 20 -- मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ शुक्रवार को बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण, मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न पूजा पंडालों की निगरानी, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, यातायात की समुचित व्यवस्था, पंडाल के आसपास साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, असामाजिक तत्व और शराबियों पर नजर, पूजा पंडाल में महिला पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के समय जारी निर्देशों का अनुपालन निर्धारित रूट, समय और स्थल पर विसर्जन आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक ...