देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा को देखते एसपी संजीव सुमन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन किया है। शहर में बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। यह आदेश छह अक्टूबर तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस की तैनाती शहर के बाहर इलाकों में भी की गई है। शहर में तो ऐसे ही हर दिन जाम की समस्या रहती है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों का रुट डायवर्जन किया है। सलेमपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहनों को सोनूघाट चौराहा से पिपरपाती नहर मार्ग पर डायवर्जन किया गया है। यह वाहन धनौती तिराहा एवं डुमरी होते हुए निकलेंगे। जबकि सब्जी, फल मंडी वाले वाहन मंडी तक आएंगे। सलेमपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन रुद्रपुर मोड़ तिराहा से कतरारी तिराहा होकर अमेठी होते हुए रामलक्षन होते हुए निकल...