देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को एसपी संजीव सुमन गंभीर हो गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जबकि पूर्व में थानों पर रहने वाले थानाध्यक्षों को भी सहयोग के लिए संबंधित थानों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ सीओ बरहज को सर्किल के साथ ही साथ रुद्रपुर सर्किल में भी 6 अक्टूबर तक सहयोग करना होगा। इसके अलावा थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन से पुलिस कर्मियों के साथ ही पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। शारदीय नवरात्र में मां देवी की धूमधाम से पूजा की जाती है। दशहरा तक मेला लगता है और मां देवी की विदाई की जाती है। कई जगहों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। साथ ही नई प...