रांची, सितम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा समितियां पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। वहीं जिला एवं पुलिस प्रशासन ने विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की कमर कस ली है। एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को बताया कि दुर्गा पूजा, धनतेरस और दीपावली को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान जिलेभर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जिला को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गुमशुदा बच्चों के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश: पूजा पंडालों की समितियों को ...