प्रयागराज, सितम्बर 23 -- नगर निगम दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियां समय से पूरी नहीं कर पाया है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी तैयारियों का जहां भी निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं खामियां मिल रही हैं। गत दिवस कटरा में दशहरा की तैयारी संतोषजनक नहीं मिली। इससे नाराज महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार को फिर तैयारियों के सिलसिले में बैठक की। नगर निगम में आयोजित बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की जानकारी देते हुए कहा कि कई काम पहले हो जाना चाहिए था। निरीक्षण के दौरान सफाई, टूटी सड़क, बुझी स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर घूमते छुट्टा जानवरों की शिकायतें सबसे अधिक मिलने की जानकारी देते हुए महापौर ने सभी व्यवस्था तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। महापौर ने दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास सभी इंतजाम करने और खासकर ओवरफलो...