मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। रविवार से शहर में बंगाली समाज का दुर्गा पूजन भी आरंभ हो रहा है। इसका शुभारंभ तड़के आंवला, बेल और केले के पूजन के साथ किया जाएगा। इसके बाद पंडालों में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय दुर्गा पूजन आरंभ हो जाएंगे। इसमें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, धुनुचि नृत्य के साथ आरती, भोग, भंडारे, हवन सहित अनेक आयोजन रहेंगे। शहर में यह आयोजन दीन दयाल नगर स्थित कारलीबाड़ी मंदिर काशीराम नगर, सद्भावना पार्क, शहनाईं मंडप, साईं सेलीब्रेशन लाइनपार, मनोरंजन सदर, अताई मोहल्ला, जीलाल मोहल्ला और एकता कालोनी लाइनपार सहित आठ स्थानों पर यह दुर्गा पूजन किए जाएंगे। इनमें से कई स्थापनों पर शनिवार को ही प्रतिमाएं पहुंच भी गईं। अधिकांश प्रतिमाओं को कांशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में ही कलकत्ता से आए म...