ग्वालियर, सितम्बर 30 -- नवरात्र में जहां पूरा देश मां दुर्गा की आराधना और कन्या पूजन में जुटा हुआ है, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 8 साल की एक मासूम बच्चे को उसके ताऊ ने ही हवस का शिकार बनाया। बच्ची दुर्गा पंडाल में खेल रही थी, तभी उसका ताऊ उसे अपने साथ धोखे से अपने घर ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। उसने चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी। लड़की के कपड़ों में खून लगा देखा तब उसकी मां को पता लगा। झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शहर के झांसी रोड थाना स्थित नाका चंद्रवदनी की है। यहां मां दुर्गा की स्थापना हुई है। पास ही रहने वाली 8 साल की बच्ची माता के पंडाल में खेल रही थी। आरती शुरू होने वाली थी तभी वहां बच्ची का 45 वर्षीय ताऊ पहुंचा और उससे कहा कि तेरा भैया बुला रहा है। बच्ची दौड़ते हुए त...