कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर। मंझनपुर के नेता नगर मोहल्ले के दुर्गा पंडाल में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पूजा करने गए युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। इसके बाद उसको टांग कर पांच सौ मीटर दूर खेत में ले गए। वहां उसको पीटा गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर के गांधी नगर निवासी बबलू तिवारी ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा शिवा तिवारी नेता नगर में स्थित दुर्गा पंडाल में शुक्रवार की रात को पूजा करने गया था। रात करीब 11 बजे पंडाल में शराब के नशे में युवक पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए युवकों ने शिवा को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद उसको टांग कर पांच सौ मीटर दूर ले गए। वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। किसी तरह उसको छोड़ा गया। गंभीर आरोपों में हुई शिकायत को पुलि...