गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में सजे पूजा पंडालों में मंगलवार को अष्टमी पर महागौरी की पूजा कर पुष्पांजलि दी गई। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। दोपहर बाहर हुई बारिश से पंडाल भीग गए और देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिक्कत आई। जिसके वजह से देरी से कार्यक्रम शुरू हो सके। वहीं सेक्टर-82 के वाटिका इंडिया नेक्स्ट में 74 फुट ऊंचा पूजा पंडाल सजाया गया है। सेक्टर-15 पार्ट दो के सामुदायिक केंद्र पर पूर्बापल्ली दुर्गोत्सव समिति की ओर से सजे दुर्गा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में परंपरा के साथ आधुनिकता का तड़का लगा। महिलाएं धुनुची नृत्य किया और सेल्फी लिए। समिति सदस्य संदीप घोष ने कहा कि नवरात्र अष्टमी की पूजा सुबह सवा दस बजे शुरू की गई। पूजा में कमल के फूलों और 108 दीपों से देवी दुर्गा की पूजा की गई। 11...