बलरामपुर, सितम्बर 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। नवरात्रि के चतुर्थी पर स्थानीय नई बाजार बैरागी पुरवा दुर्गा पंडाल पर गरबा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर उत्कृष्ट धार्मिक प्रदर्शन किया। विशेष वेशभूषा में युवतियों और महिलाओं ने रंग मंच पर घंटो नृत्य किया। नगर पंचायत अध्यक्षा कहकशा फिरोज ने युवतियों और महिलाओं के डांडिया नृत्य में सहभागिता प्रकट कर खूब प्रोत्साहित किया। भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ल ने भी कार्यक्रम में सहभागिता प्रकट की और देर तक डांडिया नृत्य का आनंदोत्सव मनाती रही। देवीपाटन वार्ड सभासद मीना किन्नर का परिधान व नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। संरक्षक सभासद विवेक मोदनवाल ने बताया डांडिया कार्यक्रम नगर में पहली बार हुआ है, जिसमें 200 महिलाओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें महिलाओं की संख्या लगभग 350 तक...