गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में शुक्रवार से विशेष दुर्गा पूजा के साथ अब सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। सेक्टर-4, 10, 15, 28, 82, सेक्टर-109, शीतला कॉलोनी, मारुति विहार, सेक्टर-84 में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल सजाए गए हैं। शनिवार को दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा आर्चना शुरू कर देंगे। यहां पर अगले छह दिनों तक मिनी बंगाल के रंग में नजर आएगा। पूजा कार्यक्रम और रौनक शुरू हो जाएगी। जहां पर आनंद मेला, गरबा, डांडियां का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर-9ए में 44वां दुर्गोत्सव सबसे पुरानी दुर्गा पूजा गुड़गांव बंगाली एसोसिएशन की ओर से सेक्टर-9 ए के सामुदायिक भवन में शुक्रवार से 44वां दुर्गोत्सव शुरू हो जाएंगे। यह एसोसिएशन गुरुग्राम का सबसे पुराना बंगाली संगठन है। इस पूजा स्थल अगले छह दिनों में मिनी बंगाल के रंग में नजर आएगा। यहा...