लातेहार, अक्टूबर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट्स क्लब, पंचमुखी मंदिर, बाजार दुर्गा मंडप, बस स्टैंड आदिशक्ति महावीर मंदिर और गढ़वाटांड़ दुर्गा पूजा पंडालों में शुक्रवार की शाम महिला श्रद्धालुओ ने सिंदूर लगाने का खेल खेली। इससे पहले महिला श्रद्धालुओ ने मां दुर्गा की खोइच्छा भरी और सिंदूर उन्हें लगा कर विदाई दी। उस समय महिलाएं भावुक हो गई थी। मां दुर्गा की विदाई करते समय महिला श्रद्धालुओ की आंखे नम भी हो गई थी। मां दुर्गा की चरणों मे मत्था टेक कर वह आशीर्वाद ली। इसके बाद महिला श्रद्धालु आपसे में सिंदूर खेल खेलते हुए एक -दूसरे को सिंदूर लगाई। कई महिला श्रद्धालु टोली बनाकर मां दुर्गा के पंडाल में पहुंची और उन्हें विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...