महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन महराजगंज शहर की अधिकतर पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का पट खुलने के बाद देर तक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजा किया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक लोगों ने मेले का आनंद लिया। शहर के दुर्गा मंदिर परिसर, मऊपाकड, अमरुतिया, जयप्रकाश नगर आदि पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए मंगलवार को भी हजारों लोग उमड़ पड़े। इस दौरान जय माता दी के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने अष्टमी का व्रत रखकर की देवी मां आराधना की। कटहरी संवाद के अनुसार क्षेत्र के सबया, दुर्गावलिया, कटहरी, रमपुरवा, गौरा निपनिया, संडा, लोढ़िया, पकड़ी भारत खंड, घोडनर, कमता और जहदा, बलहखोर आदि गांवों में देवी पंडालों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर डॉक्टर इ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.