कुशीनगर, सितम्बर 28 -- गुरवलिया बाजार (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में पंडालों के आसपास आई लव मोहम्मद के पोस्टर-बैनर लगाए गए। ग्रामीणों ने शनिवार की देर शाम देखा तो विरोध किया। इस पर पुलिस ने पोस्टर-बैनर उतरवा दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। ग्रामीण माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नवरात्र में गुरवलिया बाजार में आधा दर्जन स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल स्थापित किए गए हैं। पंडालों के आसपास बाजार में छह स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगा दिए गए। इसे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों ने एतराज जताया तो पोस्टर लगाने वाले उग्र हो गए। शनिवार शाम मामला गर्म हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर लगाने वालों को बुलाकर उसे...