शामली, सितम्बर 23 -- जलालाबाद। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओ ने माँ दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की । शक्ति पीठ दुर्गा देवी मन्दिर मे महिला संकीर्तन मंडल द्वारा माँ का गुणगान किया,संध्या समय महाआरती का आयोजन हुआ। जलालाबाद के दुर्गादेवी मन्दिर में नवरात्र के प्रथम दिन प्रातः से ही श्रद्धालुओ का माँ के दर्शन को तांता लगा रहा , प्रातः माँ दुर्गा को स्नान आदि कराकर भव्य श्रंगार किया गया। तदउपरान्त पूजा अर्चना कर आरती की गई । प्रथम दिवस मन्दिर परिसर मे विद्यमान माँ दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई ,घरो मे श्रद्धालुओ द्वारा पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ घट स्थापना की गई । सांझी माता की स्थापना कर अखण्ड ज्योति जगाई । जौं रौपे गये। मन्दिर प्रांगण मे पं0 चन्द्र मोहन शास्त्री द्धारा दुर्गा सप्तसती के पाठ प्रारम्भ कि...