शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। दुर्गा चतुर्दशी (चौदस) पर शहर के राजो मौहल्ला स्थित श्री देवी मंदिर मंदिर चौदसवाला में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड रही। श्रद्धालुओं महिला व पुरूषों ने माता के दर्शन कर हलवा पूरी, श्रृंगार का सामान अर्पित कर पूजा की। इस दौरान मंदिर के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सोमवार को मौहल्ला राजोवाला स्थित श्री देवी मंदिर चौदसवाला में सुबह सवेरे पांच बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। माता रानी की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड रही। लंबी लंबी लाईनों में लगकर श्रद्धालु महिला व पुरूषों ने माता रानी का हलवा पुरी, व श्रृंगार के सामान अर्पित कर माता रानी से परिवार की सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने माता रानी के मंदिर की परिक्रम...