हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। आरके टैंट हाउस रोड की दुर्गा कॉलोनी में लंबे समय से बिजली के खंभों पर लटकी बेल हट चुकी हैं। हिन्दुस्तान की टीम की ओर से मामले में लोगों की समस्या को प्रकाशित करते ही बाद हरकत में आये ऊर्जा निगम ने शहर के ग्रामीण क्षेत्र में विद्य़ुत पोलों पर जमी बेलों को हटाना शुरू कर दिया है। शहर की आरके टैंट हाउस रोड पर दुर्गा कॉलोनी में लंबे समय से विद्य़ुत तारों और खंभों पर जंगली बेल आदि लटकने की समस्या थी। इसे लेकर कई बार लोग शिकायत भी कर चुके थे। इसके बावजूद निगम की ओर से मामले में अनदेखी की जा रही थी। हिन्दुस्तान बोले हल्द्वानी के तहत समस्या बताकर कहा था कि जंगली बेल के कारण लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। लोगों का कहना था कि तारों के साथ पोल पर लटकी बेल उनके घरों तक भी पहुंच रही थी इससे राहगीरों को भी बिजली का झटका ...