मऊ, अक्टूबर 1 -- मऊ। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में बुधवार को दुर्गा पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले में स्थापित 456 पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व के अंतिम दिन सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। भीड़ को देखते हुए पूजन समितियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। पूजा पंडाल में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर उच्चाधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से अपनी पैनी नजर रखे हुए थे। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में बुधवार को नवरात्र पर्व के अंतिम दिन विशेष उत्साह दिखाई दिया। पूजा पंडालों, घरों एवं देवी मंदिरों में पूरे दिन लोग पूजन-अर्चन करने में लीन दिखाई दिए। नवमी के दिन विशेष रुप से लोगों द्वारा पूजा पंडालों में कन्या पूजन किया गया। जिले के सभी 456 पूजा पंडालों में सुबह स...