गंगापार, मई 28 -- ग्रामीणों की खुली बैठक में मौजूद ब्लॉक के अधिकारियों और ग्राम प्रधान के देखरेख में बामपुर ग्राम पंचायत के राशन वितरण हेतु हुए कोटा का चयन किया गया। एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय व सचिव बृजेन्द्र कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि बामपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को राशन वितरण हेतु हुए कोटा के चयन में दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह को कोटा संचालन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से दी गई। चयन पूरी तरह निर्विरोध रहा। कोटा के चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नितिन तिवारी, एडीओ आईयसबी , सचिव कमल किशोर सहित ब्लॉक के तमाम कर्मचारी एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय के नेतृत्व में मौजूद रहे। समूचे विकास खंड में किसी आजीविका समूह को राशन वितरण की जिम्मेदारी का यह पहला प्रयोग बामपुर ग्राम पंचायत से शुर...