मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- नगर में दुर्गा अष्टमी पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाजार गंज स्थित बालाजी दरबार से 108 कलश के साथ माता वैष्णो देवी की पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। धार्मिक नारों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूब गया। शोभायात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंगलवार को बालाजी दरबार में माता दुर्गा के समक्ष विधि विधान से यज्ञ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद देवियों को भोज कराने के उपरांत 108 कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, विशुल अग्रवाल ने पूजा-अर्चना के बाद वैष्णो देवी की पालकी उठाकर किया। पालकी के साथ महंत मनीष शर्मा और अन्य श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते ...