अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव महगौरा व दीवा हमीदपुर में नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को ग्रामीणों ने मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। मां काली ने लांगुरा बलवीर के साथ गांव के मुख्य रास्तों पर करतब दिखाये। श्रद्धालुओं ने भी मां काली के स्वरूप की पूजा अर्चना व आरती की। बैंड बाजे की धुन पर मां काली की शोभायात्रा ने गांव का भ्रमण किया। जट्टारी में दुर्गाष्टमी पर धूमधाम से निकाला गया डोला। कस्बा जट्टारी में गत वर्षो की भांति इस बार भी दुर्गाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को माँ भगवती का भव्य डोला निकाला गया, जो कि पूरे कस्बा के मुख्य मार्ग सब्जी मण्डी, पुलिस चौकी, मौ. पांच विसा, मौ. अजीत नगर, मौ. रेवाडियान, उसरह रोड़, जरतौली मोड़ व अन्य मार्गो से भ्रमण करते हुए निकाला गया व वापिस देवी मन्दिर पर जाकर स...