विकासनगर, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्र की दुर्गाष्टमी पर माता के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। हालांकि, तीसरे नवरात्र के दो दिन होने के कारण कई लोगों ने सोमवार को ही कन्याओं का पूजन कर लिया था। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंच कर महागौरी की स्तुति की। श्रद्धालु नवरात्र का व्रत कर अष्टमी के दिन कन्याओं की पूजा कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक भोजन करवाते हैं। मान्यता है कि कन्या पूजन से मां भगवती का आशीर्वाद मिलता है। इस बार अष्टमी तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही। डूंगाखेत-लांघा के पंडित जयप्रकाश नौटियाल ने कहा कि मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा के साथ कन्या पूजन से मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाता है, लेकिन इस बार आदि शक्ति के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा दो दिन होने के कारण कई लोगों में अष...