सहारनपुर, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी नगर व देहात में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महिलाओं ने अष्टम महागौरी का पूजा अर्चना की। साथ ही कन्या पूजन कर अपने उपवास पूर्ण किए। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का दोपहर बाद तक तांता लगा रहा। मंदिर सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने बताया कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए वर्षों तक तप किया था। जिस कारण उनका शरीर काला पड़ गया था। गंगाजल स्नान के बाद उनका शरीर श्वेत और कांतिमय हो गया और वह महागौरी कहलाई। नवरात्र में आठवे दिन इन्हीं की पूजा की जाती है। महागौरी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह पवित्रता, शांति, ज्ञान और खुशी का आशीर्वाद देती हैं। वहीं, इस उपलक्ष्य में खंड विकास कार्यालय सभागार औ...