मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- नवरात्र के आठवें दिवस पर माता महागौरी की विशेष पूजा की गई। धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर सुरजन नगर में मां महागौरी की विधि विधान के साथ सामूहिक रूप से एवं हिंदू धर्म के अनेक घरों में विशेष पूजा की गई। इसी धार्मिक परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कन्याओं को आमंत्रित किया। इन कन्याओं के पूजन के बाद श्रद्धा पूर्वक भोजन ग्रहण कराया गया तथा सभी कन्याओं को उपहार भेंट किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...