संभल, अप्रैल 6 -- चैत्र नवरात्रों में मां चामुंडा सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बा सौंधन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मां चामुंडा सेवा समिति के द्वारा चामुंडा मंदिर से किया गया। शोभायात्रा में मां काली का आखड़ा, राधा कृष्ण नृत्य, भोले पार्वती नृत्य, भोले का अघोरी नृत्य, सुदामा नृत्य, घोड़ों का नृत्य, नादिया पर सवार भोले बाबा, बीन बजाते सपेरे, माता रानी की झांकी तथा मां दुर्गा की मनमोहक झांकियों ने सबका मनमोह लिया। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर सभी माता रानी के भक्त नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला चौक, मोहल्ला किला, अम्बेडकर नगर, मैंन बाजार, मोहल्ला बरसाने, सदर मार्केट होती हुई वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न...