किशनगंज, अक्टूबर 31 -- किशनगंज। दुर्गा अष्टमी पर बुधवार को मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया। दुर्गा अष्टमी एवं राधा अष्टमी मानाई गई। इस अवसर पर मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना हुई और ज्योत पूजन हुआ। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का झूला उत्सव मनाया गया। इस दौरान ज्योत लेने के लिए मां के भक्त पंक्तिबद्ध होकर ज्योत लिया और मां के चरणों में मत्था टेका। ज्योत लेने के बाद भक्तों ने माता रानी एवं लड्डू गोपाल को झूला में झुलाया। देर रात तक ज्योत लेने के लिए भक्त जुटे रहे। मंदिर में ज्योत दरबार सजाया गया था। इस दौरान मां के भक्तों ने भजन संध्या का भी आयोजन किया। घंटों तक भजन कार्यक्रम हुआ और मां के चरणों में भजन प्...