रामपुर, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने विधि विधान से मां महागौरी का पूजन किया। महिलाओं ने घरों में कन्याओं का पूजन कर उन्हे जिमाया। मंदिरों के बाहर माता रानी के दर्शन के लिए श्रदालुओं की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं मंदिरों में भी पुरोहितों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज कराया। नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार को भी कन्याओं को जिमाकर पूजन किया जाएगा। मंगलवार को शारदीय नवरात्र को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे। आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मंदिरों और घरों पर विधि-विधान से पूजन किया। नगर के श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ, श्री मनोकामना मंदिर, प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर, श्री नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर, श्री हरि मंदिर, माई का थान, महालक्ष्मी मंदिर,श्री श्याम मंदिर,श्री सांई मदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में आठवें नवरात्र पर श्रद्धालु पहुंचे ...