बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- दुर्गा अष्टमी के अवसर पर नगर के नवदेश्वर मंदिर से मंगलवार दिन रात महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने माता काली के स्वरूपों के दर्शन किए, झांकियां देखीं और ऑपरेशन सिंदूर और अन्य सामाजिक संदेश देने वाली झांकियों का आनंद लिया। कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, डीजे और बैंडबाजों की धुन पर भक्त झूम उठे, और पुष्प वर्षा से नगर के अलग-अलग स्थान पर महाकाली शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नवदेश्वर मंदिर से बैंडबाजों के साथ श्री महाकाली की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने महाकाली के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में माता की डोली, महाबली हनुमान, मां काली का तांडव नृत्य सहित कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा नवदेश्वर मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार, छोटा बाजार, इमली बाजार, चैनपुरा होते हुए नंद...