कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार, निज संवाददाता सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंदिर में न्यास समिति के गठन को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक समाजसेवी अनुपम सुमन के आवास पर हुई। अध्यक्षता निगम पार्षद जिमी प्रकाश महतो ने की। बैठक में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के 16 नवंबर 2024 पत्रांक 2282 पर जिलाधिकारी कटिहार द्वारा 6 माह बीत जाने पर भी संज्ञान नहीं लिए जाने पर दुख प्रकट किया गया। निगम पार्षद जिमी ने बताया कि समाज के सभी वर्गों से 11 स्थानीय ऐसे व्यक्तियों की एक सूची प्रशासन द्वारा न्यास पर्षद को भेजी जाती है। जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से न्यास संपत्ति से लाभान्वित न हो तथा उनका कोई आपराधिक इतिहास ना हो। बैठक में दुर्गा स्थान परिसर स्थित सामुदायिक भवन और रजत जयंती पार्क की देखरेख पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि दो-तीन दिनों ...