सहारनपुर, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही दूर-दराज़ से आए भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर मां शाकंभरी देवी के दर्शन किए, प्रसाद चढ़ाया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मान्यता के अनुसार, भक्त सबसे पहले बाबा भूरादेव के दर्शन करते हैं, फिर मां शाकंभरी देवी की पूजा करते हैं। इस परंपरा को निभाते हुए श्रद्धालुओं ने पहले भूरादेव की पूजा की और फिर माता के दरबार में पहुंचे। माता के जयकारों से संपूर्ण शिवालिक घाटी गुंजायमान हो उठी। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन कर व्रत खोला और कन्याओं को भोजन करा दक्षिणा दी। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में कई स्थानों पर भंडारे भी आयोजित किए...