मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर दुर्गा माता के दर्शन करते हुए उन्हें हलवे-पूरी का भोग लगाया। दुर्गा मां के उपासकों ने घरों में दुर्गाष्टमी पर्व पर पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें जिमाया तथा भेंट स्वरूप उन्हें उपहार दिए तथा व्रत का पारण किया। मंगलवार को नवरात्री की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में मां दुर्गा के भक्तों की लंबी कतार लगी रही और वहां पर लोगों ने माता रानी के दर्शन करते हुए उन्हें हलवा-पूरी का भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाया। दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी को नारियल का भोग लगाया जाता है, इससे धन लाभ, संतान लाभ मिलता है। दुर्गाष्टमी पर लोगों ने मां दुर्गा की पूजा अर्...