नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Ashtami 2025 Bhog Recipe : आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन हैं। नवरात्रि का आठवां दिन दुर्गा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा के भक्त मां के महागौरी स्वरूप की उपासना करके कन्याओं को हलवा और काले चने का प्रसाद खिलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक और ऐसी चीज है, जो मां महागौरी को बेहद प्रिय मानी जाती है। जी हां, महागौरी को प्रिय इस चीज का नाम है नारियल के लड्डू। अगर आप भी कन्या पूजन के दौरान घर आईं कजंकों का मुंह मीठा करवाने के लिए नारियल के लड्डू का भोग बनाना चाहती हैं तो नोट करें ये ईजी रेसिपी। ये लड्डू टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाते हैं।नारियल के लड्डू बनाने के लिए सामग्री -2 कप कद्दूकस किया हुआ फ्रेश नारियल -1 कप खोया -1 कप चीनी -2 बड़े चम्मच घी -1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर -2 ...