संभल, सितम्बर 29 -- नवरात्र में दुर्गाअष्टमी के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को अष्टमी के मौके पर मां दुर्गा की शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। मुरादाबाद से आये मूर्तिकार श्याम लाल ने रविवार को प्रतिमाओं को बनाने के बाद फीनिशिंग देते हुए रंग भरा गया। कारीगर अन्य झांकियों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। स्वर्ण जयंती वर्ष में मनमोहक झांकियों को तैयार किया जा रहा है। भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रदर्शित करने वाली आपरेशन सिंदूर की झांकी इस बार सबसे खास रहेगी। झांकी में मिसाइल, राकेट के साथ ही राफेल विमान व आपरेशन में शामिल होने वाली सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की झांकी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है।...